चिनी स्मार्टफोन बॉन्ड वीवो ग्लोबल मार्केट में नया फोन पेश कर दिया है।कंपनी ने वीवो V30 लाइट 5G के बाद वीवो v30 4G को पेश किया है। 5G वेरिएंट के मुकाबले वीवो ने 4G वेरिएंट में अलग स्पेसिफिकेशन मौजूद है।इसमें क्वालकॉम स्नैपड्रगन 685 प्रोसेसर और 80W की फ़ास्ट चार्जिंग स्पोर्ट दिया गया है।भारत में कंपनी इस फोन को लॉन्च करेगी या नहीं इस बारे एम् कोई जानकारी सामने नहीं आयी है।
Vivo V30 लाइट की कीमत
वीवो ने इस स्मार्टफोन को रूस और कंबोडिया में पेश किया है।रूस में बॉन्ड ने 8GB रेम + 128 GB स्टोरेज वेरिएंट को पेश किया है।वही कंबोडिया में ब्रांड ने इसका 256 GB स्टोरेज वेरिएंट पेश किया है।रूस में ये फोन रब 24,999 लगभग 22,512 रूपये और कनोडिया में खर 12 लाख लगभग 24,717 रूपये में पेश किया गया है।वीवो v30 लाइट 4G को ग्रीन और ब्लेक कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।
स्पेसिफिकेशन
वीवो v30 लाइट 4G में 6.67 इंच का FHD+E4 अमोलेड डिस्प्ले मिलता है,जो 120 HZ रिफ्रेश रेट सपोर्ट करता है,स्क्रीन की पिक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। 4G वेरिएंट में कंपनी ने क्वालकॉम स्नैपड्रगन 685 प्रोसेसर दिया है।डिवाइस 14 पर बेस्ड फुनटयच 0S 14 पर काम करता है।
स्मार्टफोन में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप दिया है जिसका मेन लेस 50mp का है।इसके अलावा कंपनी २म्प का सेकेडंरी सेंसर देती है।फ्रंट में कंपनी ने 8mp का सेल्फी कैमरा दिया है।हेंडसेट 5000mah की बैटरी के साथ आता हैVivo V30,जो 80W की चार्जिंग सपोर्ट करती है।इसमें इन डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर मिलता है।माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से आप रेस्टोरेज को एक्स्पेड कर सकते है।