वीवो जल्द ही भारतीय बाजार में एक नया स्मार्टफोन पेश करने जा रही है।कंपनी ने अपने अपकमिंग स्मार्टफन वीवो V30e की लॉन्च डेट की जानकारी दी है।ये फोन अगले महीने की शुरुआत में भारत में पेश होगा।कुछ समय पहले ही ब्रांड ने इस हेंडसेट के डिजाइन को टीज किया था।कंपनी ने इस स्मार्टफोन के डिजाइन को पूरी तरह से रिवील कर दिया है।इसके साथ ही फोन के कलर ऑप्शन और कुछ जरुरी फीचर्स को भी रिवील किया है।ये स्मार्टफोन वीवो v30 सीरीज का हिस्सा होगा। जिसमे ब्रांड पहले ही दो फोन्स पेश कर चूका है।
कब होगा लॉन्च ??
वीवो V30e स्मार्टफोन भारत में 2 मई को पेश होगा। कंपनी ने सोशल मिडिया प्लेटफार्म X पर इसकी जानकारी कन्फर्म कर दिया है।वीवो इंडिया ने इसकी एक माइक्रोसाइट को भी लाइव कर दिया है,जिस पर फोन के मुख्य फीचर्स की जानकारी दी गयी है।यह स्मार्टफोन सर्कुलर कैमरा मॉड्यूल के साथ आएगा,जिसमे ड्यूल कैमरा सेटअप मिलेगा।इसके साथ ही कंपनी आरा लाइट ही देगी।ये स्मार्टफोन दो कलर ऑप्शन में है।स्मार्टफोन एक्सक्लूसिवली फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
स्पेसिफिकेशन
वीवो v30e 5G के सभी स्पेसिफिकेशन की जानकारी अभी सामने नहीं आयी है।इसमे अल्ट्रा 3D कर्व्ड डिस्प्ले मिलेगा।ओवर बटन और वॉल्यूम रोकर हेंडसेट के दाई और मिलेंगे।फोन स्लिम बेजल और सेंटर्ड पंच हॉल कटआउट के साथ आएगा।इसमें 50 mp का सोनी IMX882 प्रोट्रेट मिलेगा।इसके अलावा इसमें 50 mp का AI बेकस सेल्फी कैमरा दिया