टीवी का पॉपुलर शो ये रिश्ता क्या कहलाता है बीते 14 साल से दर्शको को एंटरटेन कर रहा है।शो मै तीन पीढ़िया बदल चुकी है तो वही लेटेस्ट ट्रेक मै चौथी पीढ़ी अबीरा और अरमान दर्शको का दिल जित रहे है।वही फेन्स पुराने किरदारों को अभी तक नहीं भूले है।आपको बता दे की ये रिश्ता क्या कहलाता है मै गोयका फेमिली के जुड़वाँ किड्स लव और खुश का किरदार निभाने वाले एक्टर अपूर्वा ज्योतिर और अनमोल ज्योतिर की लेटेस्ट फोटोज देख हर कोई कहेगा यह तो मोहसिन खान से भी ज्यादा हेंडसम हो गए है।
अपूर्वा ज्योतिर और अनमोल ज्योतिर ने कार्तिक के चाचा अखिलेश गोयनका के जुड़वाँ बच्चो का किरदार निभाते हुए दिखाई दिए थे।उस वक्त वह 18 साल के थे,लेकिन अब वह 22 साल के गबरू जवान हो गए है।अपूर्वा ज्योतिर और अनमोल ज्योतिर की मुलाकात अक्सर ये रिश्ता क्या कहलाता है के ऐक्ट्रेस से होती रहती है,जिसकी फोटोज वह सोशल मिडिया पर शेयर करते रहते है।इतना ही नहीं फेंस भी प्यार लुटाने से पीछे नन्ही हटते।ये रिश्ता क्या कहलाता है मै इन दिनों अबीरा और अरमान की कहानी दिखाई जा रही है,जो की प्यार और दोस्ती की कश्मकश मै फंसे है। फेन्स के लिए यह स्टोरी एंटरटेनमेंट का कारण बन रही है।
