साल 2007 के टी 20 वर्ल्ड कप में युवराज सिंह ने इग्लेंड के गेंदबाज स्टुअर्ड ब्रैड के खिलाफ एक ओवर में लगातार 6 छक्के लगाकर इतिहास रचा था।युवराज ने टी 20 वर्ल्ड कप में ऐसा कमा कर इतिहास रच दिया था।अब एक बार फिर टी 20 वर्ल्ड कप खेला जाने वाला है।ऐसे में आईसीसी के दिए एक इंटरव्यू में युवराज सिंह ने उस खिलाडी के नाम को लेकर भविष्यवाणी की है जो टी 20 वर्ल्ड कप में उनके द्वारा मारे गए एक ओवर में 6 छक्के के रिकॉर्ड की बराबरी कर सकती है।
युवराज सिंह ने आंद्रे रसेल और जोस बटलर का नाम नहीं लिया बल्कि उन्होंने हार्दिक पंड्या का नाम लिया है।युवराज का कहना है,’सम्भवत हार्दिक ऐसे खिलाडी है जो मेरे इस रिकॉर्ड की बराबरी टी 20 वर्ल्ड कप में कर सकते है.’ ”युवराज सिंह का यह जवाब सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।इस समय हार्दिक पंड्या आईपीएल खेल रहे है।इस आईपीएल में हार्दिक के बल्ले से बड़ा स्कोर यही निकला है। इसके बाद भी युवी ने हार्दिक के बारे में ऐसा बयान देकर विश्व क्रिकेट में यकीनन खलबली मचा दी है।
आईसीसी से बात करर्ते हुए युवराज सिंह ने उस खिलाडी का नाम लिया जो भारत के लिए इस टी 20 वर्ल्ड कप में काफी अहम हो सकते है। युवराज के मुताबित सूर्यकुमार यादव भारत के लिए काफी अहम होंगे।युवराज ने कहा सूर्य एक ऐसे बल्लेबाज है जो 15 गेंद खेलकर मैच का समीकरण पूरी तरह से बदल सकते है।अगर भारत को टी 20 वर्ल्ड कप जितना है तो सूर्य को कमल का खेल दिखाना होगा।युवराज को भरोसा है की इस बार के टी 20 वर्ल्ड कप में सेमीफाइनल में भारत,पाकिस्तान,इग्लेंड और ऑस्ट्रेलिया की टीम पहुंचेगी।