अगर आप टोयोटा अर्बन cruier taisor के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे है तो आपका इंजतार खत्म होगा।क्युकी इसके ऑफिशियल डेब्यू डेट की जानकारी सामने आ गयी है।ये कार भारत में टोयोटो के SUV लाइनअप म लेटेस्ट एसिडन होगी।कंपनी ने कहा उनके लाइनअप की सबसे छोटी SUV को 3 अप्रेल को पेश किया जाएगा।ये नई कार मारुती सुजुकी फ्रांस का रिबेजड़ वर्जन है।ये नई SUV टोयोटा और मारुती सुजुकी की साझेदारी का परिमाण है,जिसके तहत पहले भी बाजार में कई मॉडल्स पेश किए गए है।
अर्बन क्रूजर taisor को लेकर उम्मीद की जा रही है की इसमें कुछ कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते है।फ्रॉन्क्स का बेस डिजाइन बलेनो से लिया गया है।इस नई सुव में उम्मीद की जा रही है की इसमें रिवाइज्ड हैंडलेप कल्सटर,नया led डेटाइम रनिंग लेम्प्स,अलॉय व्हील्स ,तेल लेम्प्स और एक रिवाइज्ड रियर बंपर मिल सकता है।ये बदलाव सहित मेटल में बिना किसी बदलाव किए SUV के सॉफ्ट प्लास्टिक पार्ट तक ही सिमित रहेंगे।
इंटीरियर की बात करे तो अर्बन क्रूजर तैसोर में फ्रांस के जैसा एक डेशबोर्ड भी मिल सकता है।सीट्स में नया अपहोल्स्ट्री देखने को मिल सकता है।टोयोटा ने तैसोर को कम ट्रिम्स में और अतिरिक्त विशिष्ठ के लिए बेहतर स्टेंडर्ड वारंटी के साथ पेश कर सकते है।
इंजन की बात करे तो अर्बन क्रूजर taisor में फ्रॉक्स के सामना इंजन ऑप्शन मिल सकते है।इनमे 80 % से ज्यादा फ्रॉन्क्स खरीदारों द्वारा पसंद किया जाने वाला 1.2 लिटर पेट्रोल इंजन और संभावित रूप से 1.0 लीटर बूस्टरजेट टर्बो पेट्रोल यूनिट शामिल है।अगर टोयोटा बूस्टरजेट को शामिल करती है ,तो यह टोयोटा के भारत लाइनअप में एक टर्बो पेट्रोल की शुरुआत का प्रतीक होगा।
अर्बन क्रूजर तैसोर एक कंपीटिटिव सेगमेंट में एंट्री करने जा रहा है।यहाँ ये मॉडल कॉम्पेक्ट SUVs जैसे टाटा नेक्सॉन,हुंडई वेन्यू,महिंद्रा XUV300 जैसी कार से मुकाबला करेगा।