Wheat Rate Hike : लगातार बढ़ रही महंगाई का प्रभाव गेहूं की कीमतों पर भी देखने को मिल रहा है। बता दें कि सोने की कीमतों में लगातार तेजी दर्ज की जा रही है। इसकी वजह से किसानों (Update for Farmer) को काफी लाभ हो रहा है। आज हम आपको इस खबर के माध्यम से सोने की कीमतों के बारे में पूरी जानकारी देने जा रहे हैं। आइए जानते हैं गेहूं की कीमत-
एक बार फिर से गेहूं की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। बता दें कि गेहूं के सीजन के दौर इसकी कीमत काफी कम थी। हालांकि अब अक्टूबर माह की शुरुआत के साथ ही गेहूं (Mandi Rate Today) की कीमतों में तेजी दर्ज की जा रही है। गेहूं की कीमतों में तेजी आने की वजह से जहां एक ओर किसानों को लाभ हो रहा है तो वहीं आम लोगों की परेशानी बढ़ रही है।
हाईलेवल पर जा पहुंची गेहूं की कीमत-
फिलहाल राजस्थान और मध्य प्रदेश में गेहूं की कीमत (MP wheat price) सबसे ज्यादा उछल रही है। बता दें कि इन दोनों राज्यों में गेहूं के अधिकतम कीमत (wheat maximum price) 3000 रुपये प्रति क्विंटल से ऊपर पहुंच गई है।
हालांकि, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, गुजरात और पंजाब में भी गेहूं की कीमत (punjba wheat price) में तेजी दर्ज की जा रही है। यहां पर कीमत एमपी व राजस्थान की अपेक्षा थोड़ी कम रही है। राजस्थान में गेहूं की कीमत (gehu ka rate) सबसे हाई लेवल पर रही है। यहां पर गेहूं का अधिकतम भाव 3100 रुपये क्विंटल तक जा पहुंचा है। कुछ मंडियों में गेहूं की कीमत 5000 रुपये के भी ऊपर दौड़ रही है।
पुणे मार्केट
मध्य प्रदेश लोकवान नेट 2815
उत्तर प्रदेश मिल क्वालिटी नेट2800
राजस्थान मिल क्वालिटी नेट2800
जलगांव मंडी
गेहूं (3.5% छूट) भाव 2850
डबरा मंडी
मिल क्वालिटी गेहूं भाव 2525
बढ़िया राज गेहूं भाव 2600
सांगली मंडी
खपली गेहूं पुराना भाव 4800 से 5300
खपली गेहूं नया भाव 5200 से 5500
बेतूल मंडी
गेहूं नेट भाव ₹2700 स्थिर
खन्ना मंडी
गेहूं नेट भाव 2670 से 2680
दिल्ली लारेंस रोड
एमपी लाइन गेहूं का भाव 2800
यूपी लाइन गेहूं का भाव 2800
राजस्थान लाइन गेहूं का भाव ₹ 2800
दाहोद मंडी
गेहूं मिल भाव 2650
गेहूं बाजार भाव 2655
अलवर मंडी
गेहूं भाव 2670
अमृतसर मंडी
गेहूं नेट भाव 2650
कोयम्बटूर मंडी
गेहूं नेट भाव 2950 से 2980
गुवाहाटी मार्केट
गेहूं नेट भाव 2950
इंदौर मंडी
गेहूं भाव 2775
कानपुर देहात मंडी
गेहूं नेट भाव 2610
वाराणसी मंडी
गेहूं भाव 2860
मुंबई मार्केट
गेहूं राजस्थान नेट 2710
गेहूं मध्य प्रदेश नेट 2710
गेहूं उत्तर प्रदेश नेट 2700
गोरखपुर मंडी
गेहूं भाव 2800
किच्छा मंडी
गेहूं नेट भाव 2700
सतारा मंडी
गेहूं भाव 3000
लखीमपुर मंडी
गेहूं नेट भाव 2630
