इस लेख में जानेंगे कि मई-जून की गर्मी में कौन-सा चारा लगाकर पशुओं के लिए चारे की व्यवस्था की जा सकती है-
गर्मी में पशुओं के लिए चारे की कमी
गर्मियों में पानी की कमी होने से खेती करने में समस्या आती है वहीं पशुओं के लिए चारे की कमी भी किसानो को परेशान करती है। यही वजह है कि गर्मियों के समय में अक्सर लोगों के खेत खाली पड़े रहते हैं ऐसे में लोग किसी प्रकार का फायदा नहीं उठा पाते हैं और खेतों की अच्छे से देखभाल नहीं हो पाती है तो ऐसे में आपको एक ऐसी घास के बारे में बताने जा रहे हैं जिसकी खेती अगर करते हैं तो खेत की देखभाल भी हो जाएगी और इस खेती से कई फायदे भी मिलेंगे। आइए इसके बारे में विस्तार से बताते है।

गर्मियों में उगाए यह घास
गर्मियों के समय में हरे चारे की जैसे किल्लत सी हो जाती है। गर्मियों के मौसम में खाली पड़े खेतों में आप चरी या लोबिया घास की खेती कर सकते हैं। अगर किसानों के पास पानी की व्यवस्था है तो इस घास की खेती आराम से कर सकते हैं। यह घास एक चारे के रूप में इस्तेमाल में आती है। इसका इस्तेमाल सभी लोग पशुओं के लिए करते हैं और पशु इसे बहुत ही चाव से खाते हैं।
पशुओं के लिए फायदेमंद है यह घास
गर्मियों के मौसम में पशुओं के लिए हरे चारे के लिए किसानों को इस घास को उगाना पड़ता है। इस घास के लिए काफी पानी की जरूरत पड़ती है इसीलिए आपके पास ट्यूबवेल या बोरवेल होना बेहद आवश्यक है। इसको खाने से पशुओं की सेहत में सुधार होता है और यह पशुओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित होती है। जिसकी वजह से यह पशुओं के सेवन के लिए बहुत ज्यादा उगाई जाती है।
बीज भी मिलेंगे आसानी से
इस चारे को उगाना बहुत ही आसान होता है। इसके लिए आपको किसी भी बीज भंडार पर इस चारे के बीज बहुत ही आसानी से मिल जायेंगे। जिसको आप खरीदकर इसको खेत में बो सकते है और इस चारे को उगा सकते है। लोबिया चारा विभिन्न प्रकार की मिट्टी में उगाया जा सकता है।