MP News : अगर आप भी रील बनाने के शौकीन हैं तो यह शौक अब आपको लखपति बना सकता है। जी हां.. रील बनाने वाले को सरकार की तरफ से दो लाख रुपए का इनाम दिया जाएगा। दरअसल, यह घोषणा मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने की है। घोषणा के तहत आपको सिर्फ स्वच्छता का संदेश देने वाली रील बनानी है और 15 अप्रैल तक गांवों में कचरे से जुड़ी जागरूकता पर रील बनाकर सरकार की तरफ से जारी लिंक पर अपलोड करनी है। इस पर चयनित प्रतिभागी को सरकार इनाम के तौर पर पैसे देगी।
मध्य प्रदेश पंचायत एवं ग्रामीण विकास ने स्वच्छता पर रील बनाने वाले को पुरस्कृत करने की घोषणा की है। 15 अप्रैल तक गांवों में कचरे से जुड़ी जागरूकता पर रील बनानी है। इस प्रतियोगिता के तहत राज्य सरकार युवाओं को दो लाख रुपए तक की प्रोत्साहन राशि देगी। प्रथम पुरस्कार दो लाख रुपए, द्वितीय पुरस्कार एक लाख रुपए, तृतीय पुरस्कार 50 हजार रुपए तथा दो सांत्वना पुरस्कार 25-25 हजार रुपए दिए जाएंगे।
स्वच्छता प रील बनाएं
इस संबंध में कैबिनेट मंत्री प्रहलाद पटेल ने जानकारी दी कि गांवों में कचरा न फैले, इसके लिए सभी को मिलकर कचरा प्रबंधन पर काम करना होगा। इसी उद्देश्य से स्वच्छ एमपी रील प्रतियोगिता शुरू कर रहा है। प्रतियोगिता के तहत युवा बेटे-बेटियां तथा अभिभावक स्वच्छता और अच्छी आदतों पर रील बनाकर भेज सकते हैं।
रील बनाने पर मिलेगा इनाम
मंत्री पटेल के अनुसार इस पहल का उद्देश्य यह है कि प्रतिभागियों को न केवल आर्थिक इनाम मिलेगा, बल्कि वे समाज को जागरूक करने में भी अहम भूमिका निभाएंगे। उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि इस बार जब आप रील बनाने के लिए कैमरा या फोन उठाएं, तो अपने शौक के साथ-साथ स्वच्छता का संदेश देने वाली रील भी बनाएं। उन्होंने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वच्छ भारत मिशन की परिकल्पना की थी। इसे साकार करने के लिए सरकार ने ‘कचरा नहीं, यह कंचन है’ का संदेश दिया है। अगर कचरे को सही तरीके से अलग किया जाए तो यह आय का जरिया भी बन सकता है।’