new expressway : योगी आदित्यनाथ सरकार की तरफ से यूपी के विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए नए-नए कदम उठाए जा रहे हैं। यूपी में सड़कों के नेटवर्क को मजबूत करने पर भी काफी जोर दिया जा रहा है। अब उत्तर प्रदेश में एक और नया एक्सप्रेसवे बनने जा रहा है जो की 9 जिलों से होकर गुजरेगा। इसमें एक्सप्रेस वे से 8 घंटे का सफर 180 मिनट में पूरा हो जाएगा।
योगी सरकार अब उत्तर प्रदेश के सड़क नेटवर्क को मजबूत करने पर काफी जोर दे रही हैं। एक समय था जब प्रदेशवासियों को सड़कों पर गड्ढों का सामना करना पड़ता था, लेकिन आज उत्तर प्रदेश में चमचमाती सड़के लोगों के सफर को आसान बना रही है।
अब उत्तर प्रदेश में गाजियाबाद से लेकर कानपुर तक एक और नया 380 किलोमीटर का लंबा एक्सप्रेसवे (Ghaziabad-Kanpur Expressway) बनने जा रहा है। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने के बाद गाजियाबाद से कानपुर का सफर 8 घंटे की बजाय सिर्फ 180 मिनट में पूरा हो जाएगा। इस प्रोजेक्ट को ग्रीन हाईवे पॉलिसी (green highway policy) के तहत बनाया जा रहा है।
इसमें एक्सप्रेसवे के बन जाने से ट्रैफिक दबाव भी काम होगा, दोनों बड़े शहरों के बीच कनेक्टिविटी में भी सुधार आएगा तथा राज्य की अर्थव्यवस्था (state economy) को भी बढ़ावा मिलेगा। इस एक्सप्रेसवे के तैयार होने के बाद नोएडा, गाजियाबाद एवं कानपुर के बीच सफर करना और भी आसान हो जाएगा। इस एक्सप्रेसवे के बन जाने से उत्तर प्रदेश के 9 जिलों को बड़ा फायदा होने वाला है। चलिए जानते हैं इस लिस्ट में कौन-कौन से जिले शामिल हैं।
गाजियाबाद-कानपुर एक्सप्रेसवे उत्तर प्रदेश के नौ जिलों से होकर गुजरेगा
1)गाजियाबाद
2)हापुड़
3)बुलंदशहर
4)अलीगढ़
5)कासगंज
6)फर्रुखाबाद
7)कन्नौज
8)उन्नाव
9) कानपुर
इस लंबे एक्सप्रेसवे (long expressway) से लोगों को बेहतरीन सफर की सुविधा मिलेगी, पर्यटन को बढ़ावा देने के साथ-साथ कारोबार को आगे बढ़ाने में भी इस लंबे एक्सप्रेसवे के तहत मदद मिलेगी। सड़कों की कनेक्टिविटी (Yogi Adityanath government) अच्छी होने से इन जिलों में व्यापार तथा उद्योग के नए मौके खड़े होंगे, जिसकी वजह से इन जिलों के विकास में तेजी देखने को मिलेगी।
अगले साल तक पूरा हो जाएगा कंस्ट्रक्शन
गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे एक नया ग्रीन फील्ड एक्सप्रेसवे (Green Field Expressway) प्रोजेक्ट है, जिसमें पेड़ लगाने एवं पर्यावरण के अनुकूल चीज की जाएंगी। यह कदम ग्रीन हाइवे पॉलिसी के तहत उठाया गया है। इससे सरकार सड़क निर्माण के साथ-साथ पर्यावरण के विकास को भी बढ़ावा दे रही है। उम्मीद है कि यह एक्सप्रेसवे अगले साल तक पूरा हो जाएगा। शुरुआत में इसे 4 लेन में बनाया जाएगा लेकिन आने वाले समय में इसमें 6 लाइन तक बढ़ाने की भी सुविधा रहेगी।
जेवर एयरपोर्ट से होगा लिंक
इस लंबे एक्सप्रेसवे (गाजियाबाद कानपुर एक्सप्रेसवे) की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इस नोएडा के जेवर एयरपोर्ट (Jewar Airport in Noida) से भी लिंक किया जाएगा। जिसके तहत लोगों को इंटरनेशनल एयरपोर्ट तक पहुंचने में काफी आसानी होगी।
जेवर एयरपोर्ट के अलावा इन सड़कों से भी जोड़ा जाएगा यह लंबा एक्सप्रेसवे
NH9 (उत्तर में नेशनल हाईवे)
दक्षिण में कानपुर लखनऊ एक्सप्रेसवे
सड़कों के साथ इस कनेक्शन की वजह से यूपी का ट्रांसपोर्ट सिस्टम (UP transport system) और भी मजबूत हो जाएगा। ट्रांसपोर्ट सिस्टम मजबूत होने से बड़े शहरों एवं व्यापारिक इलाकों के बीच आना जाना काफी आसान हो जाएगा।
180 मिनट में पूरा हो जाएगा 8 घंटे का सफर
इस लंबे एक्सप्रेसवे के बनने के बाद गाजियाबाद से कानपुर का सफर और भी आसान हो जाएगा। गाजियाबाद से कानपुर के सफर (ghaziabad to kanpur) में अब 8 घंटे लगते हैं लेकिन इस एक्सप्रेसवे के बनने के बाद यह सफर 180 मिनट में पूरा हो जाएगा। क्योंकि NH-91 कानपुर एवं गाजियाबाद को जोड़ता है और इस हाईवे की लंबाई 468 किलोमीटर है। NHAI का कहना है कि इस लंबे एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण (Land acquisition for expressway) पूरी होने के बाद इसे अगले साल यानी 2026 तक बनाकर तैयार कर दिया जाएगा।
Ghaziabad-Kanpur Expressway
गाजियाबाद से कानपुर का ये लंबा एक्सप्रेसवे यूपी (UP News) में सफर एवं विकास के तरीके को बदल डालेगा। यह एक्सप्रेसवे जिलों को आपस में जोड़ेगा तथा सफर के समय को काम करेगा। प्रदेश की तरक्की को तेज करने के लिए इस एक्सप्रेसवे का अहम रोल होगा।
