भारतीय क्रिकेट टीम को 20 जून से इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है। बस दो ही दिन में पहले टेस्ट की शुरुआत होने वाली है। भारत और इंग्लैंड के बीच जब भी टेस्ट मैच होता है, तो यह काफी ज्यादा महत्वपूर्ण माना जाता है, क्योंकि काफी लंबे समय से इंग्लैंड की धरती पर भारत ने कोई भी टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। इस बार रोहित शर्मा और विराट कोहली की गैर मौजूदगी में शुभमन गिल जैसे युवा खिलाड़ियों पर अहम जिम्मेदारी होगी।
इसी बीच देखा जाए तो टीम इंडिया के पूर्व हेड कोच ने इंग्लैंड (IND vs ENG) के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए प्लेइंग इलेवन चुनी है, जिसमें से उन्होंने नितीश रेड्डी सहित कई खिलाड़ियों को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही साथ कई चौंकाने वाले नाम भी प्लेइंग 11 में शामिल है।
IND vs ENG: पहले टेस्ट के लिए नितीश रेड्डी को नहीं मिली प्लेइंग 11 में जगह

भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच पहले टेस्ट मैच के लिए पूर्व हेड कोच रवि शास्त्री ने प्लेइंग 11 चुनी है, जिसमें से उन्होंने ऑलराउंडर खिलाड़ी नीतीश कुमार रेड्डी को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस बारे में बातचीत करते हुए रवि शास्त्री ने कहा कि मुझे पता है शार्दुल और नीतीश रेड्डी के बीच मुकाबला काफी ज्यादा कांटे की टक्कर वाला होगा। लेकिन यहां देखने की जरूरत यह है कि दोनों में से कौन कितनी गेंदबाजी करता है।
अगर रेड्डी 12 या 14 ओवर देने जा रहे हैं तो उसे उसकी बल्लेबाजी के कारण मौका मिल सकता है। यहां शार्दुल को चुनने के पीछे एक तर्क यह भी है कि हेडिंग्ले में रवि शास्त्री को बादल छाए रहने की उम्मीद है, जिस कारण शार्दुल का चयन करना बेहतर है। हालांकि अपनी प्लेइंग 11 में नीतीश रेड्डी को पीछे छोड़ते हुए रवि शास्त्री ने शार्दुल को मौका दिया है। इतना ही नहीं नंबर तीन के लिए रवि शास्त्री की पहली पसंद साईं सुदर्शन और नंबर पांच के लिए 8 साल बाद टेस्ट फॉर्मेट में वापसी करने वाले करुण नायर है।
4 तेज गेंदबाज और एक स्पिनर का हुआ चयन
रवि शास्त्री की प्लेइंग इलेवन से यह साफ समझ में आता है कि इंग्लैंड लाइंस के खिलाफ ध्रुव जुरेल ने जो बेहतरीन खेल दिखाया है, इसके बावजूद भी वह इससे प्रभावित नहीं हो पाए। अपनी प्लेइंग 11 में रवि शास्त्री ने तीसरे तेज गेंदबाज के रूप में प्रसिद्ध कृष्णा या अर्शदीप में से किसी एक के चयन को लेकर मोहर लगाई है। रवि शास्त्री ने अपने प्लेइंग इलेवन के साथ यह स्पष्ट कर दिया है कि इंग्लैंड दौरे (IND vs ENG) पर भारतीय टीम को चार तेज गेंदबाज और एक स्पिनर के साथ उतरना चाहिए।
पहले टेस्ट IND vs ENG के लिए रवि शास्त्री द्वारा चुनी गई भारत की संभावित प्लेइंग 11
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साईं सुदर्शन, शुभ्मन गिल (कप्तान), करुण नायर, ऋषभ पंत (उप कप्तान और विकेटकीपर) रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा/ अर्शदीप सिंह।