बदलते हुए समय के साथ साथ किसान खेती किसानी में काफी बदलाव कर रहे है। किसान अपनी परंपरागत खेती को छोड़कर बागवानी खेती की तरफ रुख अपना रहे है क्योकि बागवानी कृषि में कम लागत, मेहनत में अधिक लाभ कमाया जा सकता है। और सरकार भी बागवानी खेती को बढ़ावा देने के लिए समय समय कई तरह की योजनाएँ चला रही है जिससे किसानों को जागरूक किया जा सके। सरकार की किसानों को लाभान्वित करने के लिए सब्सिडी और लोन की सुविधा भी उपलब्ध करवा रही है। वही किसान भी सरकार के इस मंसूबे को पूरा करने के लिए पूरी मेहनत कर रहे है।
ऐसे में आज आज हम आपको रायबरेली के शिवगढ़ थाना क्षेत्र के चितवानिया गांव के प्रगतिशील किसान बबलू कुमार के बारे में बता रहे है जो पिछले कई सालों से टमाटर की खेती कर अच्छा लाभ कमा रहे है। वह कम लागत में अधिक मुनाफा ले रहे है। बबलू कुमार का कहना है कि टमाटर की खेती में अन्य फसलों के मुकाबले कम लागत आती है वही बाजारों में हमेशा इसकी मांग रहती है और यह काफी अच्छे दामों पर बिक जाता है।
लागत से अधिक मुनाफा
किसान बबलू कुमार का कहना है कि वह लगभग 5 साल से 1 बीघा जमीन पर टमाटर की खेती कर रहे हैं क्योंकि अन्य फसलों की तुलना में यह खेती अधिक मुनाफे वाली है। बबलू कुमार बताते हैं कि एक बीघा टमाटर की खेती में लगभग 60 से 70 हजार रुपए की लागत आती है तो वहीं लागत के सापेक्ष 2 से 2.5 लाख रुपए की कमाई आसानी से कर सकता है। और उनके खेतों में तैयार टमाटर को वह बाराबंकी व रायबरेली की बाजारों में बिक्री के लिए जाते है।
कैसे करें टमाटर की खेती ?
टमाटर की खेती करने के लिए सबसे पहले आपको बीजों की नर्सरी तैयार करनी है और महीने भर नर्सरी के पौधे खेतो में लगाने लायक हो जाते है। इसके बाद में खेतो में इन पौधों को लगाने के करीब 2-3 महीने बाद इनमें फल आना शुरू हो जाता है, किसान बबलू कुमार का कहना है टमाटर की बिक्री प्रति दर के मुताबिक होती है और इस समय में 600 से 700 रूपये प्रति कैरेट कि दर से बिक्री हो रही है एक कैरेट में 25 से 30 किलो टमाटर आ जाता है।