UP Weather Updates : यूपी में जहां कई दिनों से सिर्फ बादलों की आवाजाही लगी हुई है। वहीं, अब मौसम विभाग के अपडेट के मुताबिक यहां कई जिलों में जमकर बरसात होने वाली है। मौसम विभाग का कहना है कि यूपी में मानसून जल्द ही एक्टिव हो सकता है और आईएमडी ने यूपी (UP Weather Forecast) में झमाझम बारिश और वज्रपात को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है।
बीते कुछ दिनों से यूपी में मौसम का मिजाज कुछ बदला- बदला लग रहा है। बीते दिनों यहां तेज धूप निकलने से लोग गर्मी और उमस से परेशान रहे।
अब इसी बीच मौसम विभाग ने यूपी में मौसम (UP Weather 11 August ) को लेकर पूर्वानुमान जारी कर दिया है। हालांकि आज 11 अगस्त को भी यूपी में भारी बारिश का अलर्ट नहीं है। आइए खबर में जानते हैं यूपी में मानूसन एक बार फिर कब एक्टिव हो सकता है।
कैसा रहेगा यूपी का मौसम
मौसम विभाग का कहना है कि मानसून (UP Monsoon Updates)का महीना बीतने के बाद भी उत्तर प्रदेश में बादलों की आवाजाही लगी रहने वाली है। इस दौरान यहां कई जिलों में आसमान में गड़गड़ाहट और वज्रपात की संभावना है।
आईएमडी के मुताबिक आज 11 अगस्त को पूर्वी यूपी के कई जिलों में भारी बारिश के आसार है। इन जिलों में वाराणसी, प्रयागराज, कौशाम्बी, मिर्जापुर, चंदौली और सोनभद्र का नाम शामिल है।
वहीं, फतेहपुर, बांदा, चित्रकूट, जौनपुर, भदोही और गाजीपुर सहित कई जिलों में वज्रपात के आसरा है और इसको लेकर येलो अलर्ट (IMD Yellow Alert)जारी किया गया है।
इन इलाकों में सताएगी उमस भरी गर्मी
दिल्ली से सटे नोएडा (noida weather forecast)के मौसम की बात करें तो यहां आज आसमान साफ रहने वाला है। पूरे दिने धूप खिली रहेगी और उमस भरी गर्मी लोगों को परेशान करेंगी। गाजियाबाद में भी ऐसा ही मौसम बना रहने वाला है और मेरठ में भी मौसम सामान्य रहने के साथ ही हल्की बारिश की संभावना है।
प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बादलों की आवाजाही देखने को मिलेगी। हालांकि अगले 24 घंटे बाद यहां अच्छी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं। वहीं, कानपुर (kanpure weather updates) में भी बादल छाए रहने वाले हैं, लेकिन यहां आज बारिश की संभावना कम ही है।
इन दो दिनों जमकर बरसेंगे मेघा
मौसम विभाग (IMD Rain Alert In up)का कहना है कि कल 12 अगस्त को भी पश्चिमी यूपी में बारिश होने की कोई संभावना नहीं है। लेकिन पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। हालांकि उसके बाद 13 और 14 अगस्त को प्रदेश में भारी से बहुत भारी बारिश होने की संभावना हैं।
इस अवधि में दोनों हिस्सों में झमाझम बारिश (UP Rain Alert) होने को लेकर चेतावनी जारी की गई है। वहीं, 15 अगस्त को भी पश्चिमी और पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं पर भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 16 अगस्त को सिर्फ पूर्वी यूपी में भारी बारिश (UP Ka Mausam) के आसार है। हालांकि, अभी फिलहाल पश्चिमी यूपी में बारिश के कोई आसार नहीं है।
